रायपुर : राजधानी पुलिस की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन पहले 'वॉक फॉर कॉज' का आयोजन किया गया. रायपुर के मरीन ड्राइव में ये आयोजन हुआ. WALK FOR CAUSE कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं लाइव बैंड और जुम्बा पर जमकर थिरकी. कार्यक्रम में रायपुर पुलिस बैंड ने प्रस्तुति भी दी. इस दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक भी जमकर थिरकी.
महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ महिलाओं ने किया वॉक
महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ रायपुर शहर की हजारों महिलाओं ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक होते हुए वापस तेलीबांधा तालाब तक वॉक किया. साथ ही महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को नहीं सहने और महिला सशक्तिकरण के लिए मैसेज दिया गया.
'जागरूकता से ही अपराधों पर लगेगी लगाम'
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया की इंटरनेशनल वूमेंस डे को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य जीरो टॉलरेंस क्राइम अगेंस्ट वूमेन है. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों को जागरूक करना ही इस वॉक फॉर कॉज का उद्देश्य है. महिलाओं पर हो रहे अपराधों का कम करना है. महिलाओं पर हो रहे अपराधों को सहन नहीं करना है. एसएसपी ने बताया कि हमें महिलाओं के जुड़े अपराधों को समझना होगा कि किस तरह के अपराध हैं और यह कौन कर रहा है. अभी भी 60 से 70 प्रतिशत अपराध में उनके जान-पहचान के लोग होते हैं. कई अपराधों में परिवार के लोग भी शामिल होते हैं. उसे समझना होगा जिसके लिए जागरूकता की बेहद आवश्यकता है.