छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में मदद के लिए बढ़े हाथ, वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन - Health Minister TS Singhdeo

कोरोना संकट के इस दौर पर राजधानी का वक्ता मंच जरूरतमंदों के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है. वक्ता मंच ने एक बार फिर गरीबों को राशन और अन्य जरूरी चीजें बांटी हैं.

wakta-manch-distributed-
वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

By

Published : May 26, 2020, 2:38 PM IST

रायपुर:कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में बड़ी संख्या में लोगों के सामने जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में सामाजिक संस्था 'वक्ता मंच' राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. संस्था के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने संतोषी नगर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट्स और हरी सब्जियां बांटी हैं. उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्य पहले गरीब और जरूरतमदों को चिन्हित करते हैं, इसके बाद उन तक राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जाता है.

वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

वक्ता मंच ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने जैसे उपायों को अपनाने की अपील की है.

वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

इन्होंने बांटा राशन

राशन बांटने के काम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग, दुष्यंत साहू, अरविंद राव, इंद्रदेव यदु और अमन टंडन शमिल थे. संस्था के लोगों ने बताया कि उन्होंने राशन का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए किया है.

वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

पढ़ें: छत्तीसगढ़: 14 नए कोरोना मरीज, राजनांदगांव से 12, बेमेतरा से 2 और पॉजिटिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 307 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 72 लोगों को ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. वहीं प्रदेश में अभी तक किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामलों में ज्यादातर मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

सब्जी बांटते वक्ता मंच के सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details