रायपुरःअनलॉक के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है. लॉकडाउन के चलते लंबे समय से घर नहीं जाने के कारण लोग होली पर घर जाना चाह रहे हैं. 29 मार्च को होली का त्योहार है, लेकिन अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन मार्च तक रेलवे मंडल से उत्तर प्रदेश, हावड़ा, मुंबई, दिल्ली और पूरी आदि स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर, एसी 3 टायर में वेटिंग 60 के आसपास पहुंच गई है.
त्योहारी सीजन में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी
होली पर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट त्योहार के सीजन में टिकट को लेकर हमेशा मारामारी रहती है. त्योहार आते ही ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो जाती है. सभी त्योहारों में शहर से गांव जाने वाले यात्री महंगे दामों पर टिकट खरीद कर यात्रा करने को मजबूर रहते हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब त्योहार के समय ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल जाए. इस साल भी ट्रेनों में करीब 60 या उससे अधिक वेटिंग हो चुकी है. अब भी यात्री इस उम्मीद में टिकट लेने आ रहे हैं कि यात्रा की तारीख तक कंफर्म हो जाए.
कंफर्म टिकट पर ही होगी यात्रा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने की तिथि बढ़ा दी है. इसमें सुपरफास्ट, साप्ताहिक, पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल है. यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में यात्रा की तिथि 30 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है. गाड़ी संख्या 6070 तिरुनेलवेली-बिलासपुर जो प्रत्येक रविवार को 7 फरवरी से चल रही है, 28 मार्च तक चलेगी. इसी तरह से बिलासपुर-तिरुनेलवेली प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन 30 मार्च 2021 तक चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावर कार, 6 सामान्य, 3 एसी, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है.
बिलासपुर: आज से 6 जोड़ी लोकल ट्रेनों के साथ 1 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन
कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य
रायपुर स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव ने बताया कि लंबी दूरी की सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है. केवल कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा. यशवंतपुर-कोरबा यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा का परिचालन बढ़ाते हुए 28 मार्च तक किया जा गया है. यह गाड़ी यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 26 मार्च 2021 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा से भी 2252 कोरबा यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 28 मार्च 2021 तक चलेगी. रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है.