विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि भगवान इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिजनों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हमारे समूचे देश को अपने जवानों की बहादुरी पर नाज है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवानों की शहादत पर कहा कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दी गई पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि - Chhattisgarh assembly
रायपुरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विधानसभा में आज श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीदों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.
विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों की घटना से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने कायराना हमला किया है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. हमारा छत्तीसगढ़ भी ऐसी घटनाओं से रू-ब-रू होता रहा है. छत्तीसगढ़ भी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. पुलवामा को लेकर केंद्र जैसा भी रुख अपनाए हम सब उस निर्णय के साथ है.