छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vrishabha Rashifal 2023: वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा 2023 का साल - horoscope prediction 2023

वृषभ राशि वालों के लिए साल 2023 वैसे तो औसत रहेगा. लेकिन अगले साल को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार वार्षिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप साल 2023 की प्लानिंग कर सकें...पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Year 2023 Taurus
साल 2023 वृषभ राशि

By

Published : Dec 10, 2022, 10:39 PM IST

वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा 2023 का साल

रायपुर:वृषभ राशि में नवम भाव में शनि का प्रभाव रहेगा. यह वृषभ राशि वाले जातकों के लिए कल्याणकारी है. इसके साथ ही गुरु की स्थिति अनुकूल है. मित्रों का सहयोग विद्या में मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत और नियोजित ढंग से कार्य करने पर सफलता मिलेगी. श्रम और मेहनत के प्रयासों से लाभ मिलेगा. अनुकूलता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में उत्साह का वातावरण बनने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को सोच समझकर ऋण आदि देना चाहिए. इसके साथ ही लोन लेने में भी सावधानी रखें. नए अनुबंध करते समय पूरी सावधानी बरतनी होगी. विद्यार्थी वर्ग को अपने परिश्रम का पूर्ण लाभ मिलेगा. जीवन में धनात्मकता और सकारात्मकता के पहलू को ना छोड़े.

यह भी पढ़ें:शहीद वीरनारायण सिंह की पुण्यतिथि : रायपुर जयस्तंभ चौक में दी गई थी फांसी

साल 2023 कैसा रहेगा वृषभ राशि के जातकों के लिए:ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "यश और प्रतिष्ठा से कार्य सिद्ध होंगे. वृषभ राशि वाले जातकों को अपने कार्यों में अनुकूलता रखनी होगी. इसके साथ ही विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अतः सावधानी और धैर्य से चलें. मित्रों के साथ अनुकूलता स्थापित होगी. नए दोस्त बनेंगे. यात्रा आदि में सावधानी रखनी पड़ेगी. भाग्य भाव में शनि का प्रभाव है. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. कर्म में भाग्य का साथ मिलेगा. नए संबंध स्थापित होंगे. नए संबंधों का लाभ मिलता रहेगा. साल भर राहु की स्थिति अनुकूल नहीं है."

ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक" वृषभ राशि के जातक राहु की शांति करें. पीपल के वृक्ष की आराधना उपासना और साधना करें. श्री हरि विष्णु का पाठ करना उचित रहेगा. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का दर्शन लाभ ले. राहु की प्रतिकूलता आपके लिए टेस्टिंग का समय है. सकारात्मक होकर चीजों को देखें. अनुकूलता से कार्य करें. कार्यक्षेत्र में उत्साह और उमंग का वातावरण बना रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. परिवार जनों के बीच अनुकूल संबंध स्थापित होंगे. वृषभ राशि के जातकों को नए सृजन का अवसर मिल सकता है. यात्रा आदि से लाभ मिलेगा. विदेश भ्रमण आदि के सुखद संयोग बन रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details