छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए आज वोटिंग - व्यापारी एकता पैनल

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज मतदान होंगे. ETV भारत ने निर्वाचन अधिकारी के साथ ही दोनों प्रमुख पैनलों के अध्यक्ष प्रत्याशियों से बात की है.

Chhattisgarh Chamber of Commerce election, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतिम चरण के चुनाव
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए आज वोटिंग

By

Published : Mar 19, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:55 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज मतदान होना है. आज रायपुर के गुजराती शाला भवन सेक्टर 4 देवेंद्र नगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. चैंबर चुनाव के एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने भी अपनी ताकत झोंक दी है.

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए आज वोटिंग

इन जिलों के मतदाता करेंगे मतदान

मतदान केंद्र के बाहर दोनों ही पैनल के बैनर पोस्टर भारी मात्रा में देखने मिल रहे हैं. चैंबर चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि रायपुर मतदान केंद्र में रायपुर जिले के अलावा, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, महासमुंद, मध्यप्रदेश का बालाघाट, शहडोल और राजगढ़ जिले के मतदाता भी मतदान करेंगे.

व्यापारी एकता पैनल

राजनांदगांव : चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर तैयारी हुई तेज

रायपुर में कुल 39 बूथ

चैंबर चुनाव के लिए मतदान केंद्र में कुल 39 बूथ बनाए गए हैं. बूथ क्रमांक 1 से 19 तक के मतदाता मतदान करने के लिए गेट क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे. बूथ क्रमांक 20 से 39 तक के मतदाताओं के लिए गेट क्रमांक 2 पंडरी की ओर से प्रवेश की व्यवस्था की गई है.

जय व्यापार पैनल

चेंबर चुनाव में एक वोटर 19 पदों के लिए करेंगे मतदान

रायपुर शहर और अन्य जिलों के मतदाता प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष और आठ मंत्री के लिए कुल 19 पदों हेतु मतदान करेंगे. ऐसे में एक मतदाता 19 पदों के लिए वोट करेगा. इसके लिए पांच अलग-अलग रंग के मतपत्र तैयार किया गया है. जिसमें व्यापरी मतदान करेंगे.

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए आज वोटिंग

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, 20 मार्च को वोटिंग और 21 मार्च को आएंगे नतीजे

कल 9040 मतदाता करेंगे मतदान

मतदान के लिए 130 पीठासीन के साथ ही मतदान जोनल अधिकारी और अतिरिक्त दल बनाए गए हैं. रायपुर में बनाए गए मतदान केंद्र में शनिवार को कुल 9040 मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किया जाएगा. साथ ही मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन और सुरक्षा गार्ड की भी तैनात किए गए हैं.

दोनों पैनल कर रहे जीत के दावे

व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि इस चुनाव में वे जीत रहे हैं. सभी व्यापारियों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हुए मतदान के रुझान यह बताते हैं कि चैंबर का सबसे पुराना पैनल जीत रहा है.

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर परवानी ने कहा की इस बार चैंबर के चुनाव में परिवर्तन की लहर है. पिछले कई सालों से उनकी टीम व्यापारियों के हित के लिए काम कर रही है. जिससे व्यापारिक खुश हैं. व्यापारियों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है. जय व्यपार पैनल व्यापारियों के लिए बनाया गया पैनल है. व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चुनाव में हम जीत रहे हैं.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details