छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ? - बस्तर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 7 और 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होंगे.पहले चरण में 20 सीट और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान होंगे. आईए जानते हैं कि पहले चरण में किन सीटों पर मतदान होंगे.

Chhattisgarh First Phase Voting Seats
पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 8:18 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर होगा मतदान होगा. इन सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन सीटों पर अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. बावजूद इसके बीजेपी दावा कर रही है कि इन सीटों पर जितने भी प्रत्याशियों को उतारा गया है वो जीतकर विधानसभा में जरुर पहुंचेंगे.आईए जानते हैं किस संभाग की किन सीटों पर पर पहले चरण में मतदान होंगे.पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी.इसके बाद 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. छत्तीसगढ़ में जिन सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी वे दुर्ग और बस्तर संभाग की सीटें हैं.

बस्तर संभाग की सीटें

सीट का नाम बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
बस्तर मनीराम कश्यप घोषित नहीं
जगदलपुर किरणदेव सिंह घोषित नहीं
चित्रकोट विनय गोयल घोषित नहीं
दंतेवाड़ा चेतराम अरामी घोषित नहीं
बीजापुर महेश गागड़ा घोषित नहीं
कोंटा सोयम उका घोषित नहीं
कोंडागांव लता उसेंडी घोषित नहीं
नारायणपुर केदार कश्यप घोषित नहीं
केशकाल नीलकंठ टेकाम घोषित नहीं
कांकेर आशाराम नेताम घोषित नहीं
भानुप्रतापुर गौतम उईके घोषित नहीं
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी घोषित नहीं
कुल सीट 12
वर्तमान स्थिति बीजेपी-0 कांग्रेस-12

बस्तर की आठ सीटों पर नए चेहरों पर बीजेपी ने लगाया दाव :बस्तर की चार सीटों के अलावा बाकी 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें कोंटा से सोयम मुक्का, दंतेवाड़ा से चेतराम अरामी, चित्रकोट से विनायक गोयल, जगदलपुर से किरण सिंह देव, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, भानुप्रतापपुर गौतम उइके, बस्तर से मनीराम कश्यप व कांकेर से आशाराम नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है.

2018 में बस्तर से हुआ था बीजेपी का सूपड़ा साफ : पिछले विधानसभा चुनाव की यदि बात करें तो बस्तर संभाग की सीटों पर बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था.सिर्फ दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भीमा मंडावी को जीत मिली थी.लेकिन नक्सली हमले में उनकी मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसके बाद बीजेपी के हाथ से ये सीट कांग्रेस के पास चली गई.देवती कर्मा ने इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.इस तरह बस्तर की 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया.

दुर्ग संभाग की सीटें

सीट का नाम बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
पंडरिया घोषित नहीं घोषित नहीं
कवर्धा विजय शर्मा घोषित नहीं
खैरागढ़ विक्रांत सिंह घोषित नहीं
डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर घोषित नहीं
राजनांदगांव डॉ रमन सिंह घोषित नहीं
डोंगरगांव भरतलाल वर्मा घोषित नहीं
खुज्जी गीता घासी साहू (महिला) घोषित नहीं
मोहला-मानपुर संजीव साहा घोषित नहीं
वर्तमान स्थिति बीजेपी-1 कांग्रेस-7
CG BJP Candidates Second List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 सीटों पर बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्रियों सहित 3 सांसदों को टिकट, 5 सीटों पर मंथन जारी
Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में 43 नए चेहरों को बीजेपी ने दिया मौका, अरुण साव ने कहा, 5 सीटों पर जल्द होगी घोषणा
BJP Depends MPs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी सांसदों की एंट्री, 4 सांसदों को विधानसभा टिकट,जानिए क्या हो सकती है रणनीति ?

दुर्ग संभाग में भी नए चेहरे :दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर बीजेपी ने 7 सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है. जिसमें से सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर ही बीजेपी ने प्रत्याशी को रिपीट किया है. बाकी की 7 सीटों पर नए प्रत्याशियों की घोषणा की है.बीजेपी ने इस बार नए चेहरों को मौका देकर कहीं ना कहीं चुनावी दंगल में कार्यकर्ताओं की पसंद को तवज्जो दिया है.

2018 चुनाव में कांग्रेस का दबदबा : दुर्ग संभाग की इन आठ सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इन सीटों में से बीजेपी सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी थी.जबकि एक सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.लेकिन खैरागढ़ में प्रत्याशी की मौत के बाद उपचुनाव हुए.जिसमें कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारते हुए खैरागढ़ विधानसभा को अपने पाले में कर लिया. इस तरह इन आठ सीटों में से 7 पर कांग्रेस का कब्जा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details