रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन - वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग
Voting in Raipur Rural Assembly रायपुर ग्रामीण विधानसभा में फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवा, सीनियर सिटीजन बढ़चढ़ कर मतदान करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान ऐसे बुजुर्ग मतदाता भी देखने मिले जो बीमार होने के बाद भी अपना वोट डालने पहुंचे.
रायपुर: रायपुर ग्रामीण विधानसभा में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ खास लोग भा यहां वोट करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. खास बात यह है इस बार सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे पंकज शर्मा चुनावी मैदान में है और वह भी मतदान करने पहुंचे.
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा ने किया मतदान:ETV Bharat से बात करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि चुनाव में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. यही वजह है कि उन्होंने पंकज को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है. पंकज शर्मा ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर आगे चलते हुए जनता की सेवा करने की बात कही है.
मैंने जो इतने साल काम किया है आज उसकी परीक्षा की घड़ी है- पंकज शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी, रायपुर ग्रामीण
प्रत्याशियों के अलावा मतदान केंद्र में जहां एक और फर्स्ट टाइम वोटर्स मतदान करने पहुंचे तो कई सीनियर सिटीजन भी वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, कुछ महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची. इस लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह ऐसा था कि एक बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई और आज व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंची. उनके बेटे ने बताया कि उनकी मां दिवाली के दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी इस बीच उन्होंने घर पर मतदान करने कोशिश की लेकिन देर होने की वजह से यह व्यवस्था नहीं बन पाई. इसके बाद आज मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची है.