रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी. 10 नगर निगम, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. 21 दिसंबर को मतदान होगा. 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित जिलों में 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी. 24 को मतगणना होगी. पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.
- एक ही चरण में मतदान होगा.
- मतपत्रों से वोटिंग होगी.
- मतपत्र में नोटा का ऑप्शन होगा.
- पार्षद का निर्वाचन होने के बाद मेयर स्पीकर का चुनाव होगा.
- कुल मतदान केंद्र 5406
- कुल मतदाता 40 लाख
- केवल बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में स्थित नगर पालिकाओं के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
- नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आयोग ने इस बार नए प्रयोग किए हैं. इसमें जागो वोटर कैंपेन चलाया गया. 30 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 6 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख. स्क्रूटनी 7 दिसंबर 10 बजे तक.