CG Panchayat Nikay By Elections छत्तीसगढ़ में 14 निकायों और 735 पंचायत सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय में खाली हुई सीटों के लिए मतदान जारी है. panchayat and nikay by elections in Chhattisgarh पंचायत के लिए मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा. जबकि नगरीय निकाय के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा. Voting for three tier panchayat and nikay मतगणना 12 जनवरी सुबह 9 बजे से होगी. दोनों ही चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है. Chhattisgarh news today
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकायों में वोटिंग
By
Published : Jan 9, 2023, 10:15 AM IST
|
Updated : Jan 9, 2023, 2:24 PM IST
रायपुर:नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में मतदान चल रहा है. इनमें 15 पार्षद पदों के लिए 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. राज्य में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच सहित 735 खाली पदों पर वोटिंग चल रही है. नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के निर्वाचन दलीय आधार पर हो रहे हैं. panchayat and nikay by elections in Chhattisgarh
रायगढ़ में मतदान जारी:वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें मत 3154 है. 5 प्रत्याशियों ने इस चुनावी संग्राम में अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रेम कुमारी कुजूर हाथी छाप से, रानी अशोक कुजुर कांग्रेस पार्टी से, रोमा राय जनता कांग्रेस से, सरिता राजेंद्र ठाकुर बीजेपी से, योगेश्वरी कुर्रे निर्दलीय उगता सूरज से नामांकन दाखिल किया है.
कोरिया में उपचुनाव का बहिष्कार:कोरिया जिले के ग्राम पंचायत उरुम्दुगा के दुधनियाकला गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया है. मतदान स्थल पर ग्रामीणों को समझाने एसडीएम पहुंची हुई है. ग्रामीणों को समझाने के बावजूद भी ग्रामीण मतदान के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
बिलासपुर में 20 प्रतिशत मतदान: बिलासपुर में 1 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोटा ब्लॉक के कलमीटार में सरपंच,लमकेना और सेमरिया में 1-1 पंच पद के लिए और तखतपुर के पौड़ीकला और निरतु में 1-1 पंच पद के लिए वोटिंग की जा रही है. नगर निगम में पार्षद पद के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है और शाम 5 बजे तक होंगे, वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से चल रही है जो दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. पंच व सरपंच के लिए मतदान के तुरंत बाद केंद्र पर ही मतों की गणना शुरू की जाएगी. पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को बर्जेस स्कूल में की जाएगी.
शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने जा रहे हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि "जिले में हो रहे उपचुनाव में अब तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम 5 बजे तक वोटिंग में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा. जिले में पंच, सरपंच और वार्ड पार्षद के चुनाव में अब तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं, और आगे शाम 5 बजे तक प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है."
निगम उप चुनाव परिसीमन के बाद और पहले वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर में हमेशा कांग्रेस का कब्जा रहा, लेकिन अब तक कुल सात बार पार्षद चुनाव में कांग्रेस ने पांच और भाजपा ने दो बार जीत हासिल किया है. तीन बार निर्दलियों ने चुनाव जीता है. जितने वाले सभी निर्दलीय कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे और बाद में कांग्रेस में ही शामिल हो गए, लेकिन भापजा ने इसे कब्जा करते हुए भाजपा नेता निधी जैन ने चुनाव जीत कर कब्जा कर लिया था. निधि जैन की कोविड में मौत के बाद खाली वार्ड की सीट से उनकी बेटी श्रद्धा जैन ने मोर्चा संभाला है. श्रद्धा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप से है. इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रही शैल यादव एक बार पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत कर आई थी और वह अब भी जेसीसीजे के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरी है और निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल की थी. अब तीनो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी के सील हो जाएगा और आगामी 12 जनवरी को भाग्य का फैसला होगा.