छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 12 अप्रैल को, 16 को होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ (By election in Khairagarh assembly seat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है.

By election in Khairagarh assembly seat
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 12 अप्रैल को

By

Published : Mar 12, 2022, 8:00 PM IST

रायपुर :चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. खैरागढ़ सहित तीन अन्य विधानसभा और एक लोकसभा में एक साथ उप चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बैलीगंज विधानसभा, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा, बिहार में बोचाहन और महाराष्ट्र में कोल्हापुर नार्थ में विधानसभा उपचुनाव करने की घोषणा की गई है. चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी, जबकि मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना 16 अप्रैल को होगी.

खैरागढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. खैरागढ़ में उपचुनाव करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के आकास्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं राजनांदगांव के खैरागढ़ में आचार सहिता लागू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details