रायपुर :चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. खैरागढ़ सहित तीन अन्य विधानसभा और एक लोकसभा में एक साथ उप चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बैलीगंज विधानसभा, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा, बिहार में बोचाहन और महाराष्ट्र में कोल्हापुर नार्थ में विधानसभा उपचुनाव करने की घोषणा की गई है. चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी, जबकि मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना 16 अप्रैल को होगी.
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 12 अप्रैल को, 16 को होगी मतगणना - Model code of conduct implemented in Khairagarh
चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ (By election in Khairagarh assembly seat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है.
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 12 अप्रैल को
खैरागढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. खैरागढ़ में उपचुनाव करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के आकास्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं राजनांदगांव के खैरागढ़ में आचार सहिता लागू कर दी गई है.