रायपुर: मरवाही उपचुनाव में मंगलवार को वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मरवाही में में कुल 8 उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. सभी मतदान केन्द्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
मरवाही विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनरल ऑब्जर्वर और 1 व्यय प्रेक्षक पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार 376 मतदान कर्मी और 44 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. कुल 29 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई गई. मतदान के 2 दिवस पहले 146 मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किए गए थे. बाकी बचे दल मतदान के 1 दिन पहले मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किए गए थे.