छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में दिखा जनता का उत्साह, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन को लेकर जानकारी दी.

Voting concluded for Marwahi Assembly by election
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Nov 3, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:37 PM IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव में मंगलवार को वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मरवाही में में कुल 8 उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. सभी मतदान केन्द्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

मरवाही में दिखा जनता का उत्साह

मरवाही विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनरल ऑब्जर्वर और 1 व्यय प्रेक्षक पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार 376 मतदान कर्मी और 44 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. कुल 29 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई गई. मतदान के 2 दिवस पहले 146 मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किए गए थे. बाकी बचे दल मतदान के 1 दिन पहले मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किए गए थे.

सियासत और भावनाओं का कॉकलेट है मरवाही उपचुनाव, बिना जंग में लड़े जोगी पर सबकी 'नजर'

मतदाताओं की जानकारी:

पुरूष मतदाताओं की संख्या : 93 हजार 735
महिला मतदाताओं की संख्या : 97 हजार 265
थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या : 04
कुल मतदाताओं की संख्या : 1 लाख 91 हजार 4

  • कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और कोविड पाॅजिटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने का विकल्प दिया था.
  • कुल 1 हजार 104 मतदाताओं ने बीएलओ के जरिए फार्म-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने करने के लिए अभिस्वीकृति दी. साथ ही पोस्टल बैलेट जारी करने करने के लिए आवेदन किया.
Last Updated : Nov 3, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details