रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से संबंधित हर जानकारी के लिए चुनाव आयोग की ओर से एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया गया है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल एप्लीकेशन "वोटर टर्नआउट एप" शुरू किया है. इस ऐप के जरिए हर कोई वोटिंग संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी तुरंत पा सकता है. ‘वोटर टर्नआउट एप’ के जरिए आप छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के मतदान से संबंधित जानकारी भी पा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से नागरिक भी मतदान प्रतिशत संबंधित हर जानकारी पा सकता है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का मिनट टू मिनट अपडेट देगा "वोटर टर्नआउट एप" - मतदान का मिनट टू मिनट अपडेट
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का मिनट टू मिनट अपडेट के लिए "वोटर टर्नआउट एप" का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एप गूगल प्ले स्टोर के साथ ही एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए मतदान के दिन हर पल का वोटिंग प्रतिशत आप एक क्लिक में जान सकते हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2023, 10:36 PM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 7:40 AM IST
एप से मिलेगा हर पल का अपडेट:"वोटर टर्नआउट एप" के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखा जा सकेगा. इस एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी देखी जा सकेगी. वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी देगा.
हर राज्य के लोग कर सकते हैं इस्तेमाल: निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिएनिर्वाचन आयोग की ओर से इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है. ये एप आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड कर सकते हैं. वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका प्रयोग जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है. मतदान के दिन इस पर राज्यवार, जिलेवार और विधानसभा क्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का अपडेट देखा जा सकता है.