छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, 15 मार्च तक ले सकेंगे हिस्सा - Voter Awareness Competition on National Voters Day in Raipur

Voter Awareness Competition in Raipur : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहली बार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता होगी. विजेताओं को नगद राशि भी दी जाएगी.

Voter Awareness Competition in Raipur
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता

By

Published : Mar 6, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 3:05 PM IST

रायपुर :भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Voter Awareness Competition in Raipur) पर पहली बार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए पांच श्रेणियों में प्रविष्टियां 15 मार्च तक मंगवाई गई हैं. प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिये जाएंगे. इस कॉम्पीटिशन में प्रतिभागियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से वोट करने के लिए जागरूक करने वाला मैसेज देना होगा. इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की थीम-'मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति' है.

प्रतियोगिता में हैं पांच श्रेणियां
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए पांच श्रेणियां हैं. इनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं. गीत, वीडियो बनाने और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों संस्थागत, पेशेवर और शौकिया में वर्गीकृत रखा गया है. प्रत्येक श्रेणी में पहले तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा हर कैटेगरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये जाएंगे.

यह भी पढ़ें : रायपुर में डर्ट बाइक टूर्नामेंट, 5 और 6 मार्च को देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

इस तरह प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं प्रतिभागी
प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर दिये गए विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तों का पालन करना होगा. प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ voter contest@eci.gov.in या https://voterawarenesscontest.in/ पर ईमेल कर सकते हैं. जिस प्रतियोगिता और श्रेणी के लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है, उसका नाम ईमेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. सभी प्रविष्टियां 15 मार्च 2022 तक ईमेल आईडी: voter- contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएंगी.

Last Updated : Mar 6, 2022, 3:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details