रायपुर: पुलिस विभाग लगातार अपने कामकाज को हाईटेक करने में लगी हुई है. इसके लिए नए-नए तकनीक को आधार बनाया जा रहा है. अपराध को रोकने के लिए अपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली की सुविधा को देश के सभी थानों में लागू किया जा रहा है. इस प्रकार के तंत्र के तहत सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस थानें, अपराध और अपराधियों से संबंधित सूचनाओं के एकत्रीकरण, सूचना साझाकरण और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल का प्रयोग करेंगे.
पढ़ें:SSP ने डाॅयल 112 और CCTNS कर्मचारियों की ली बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश
राजधानी रायपुर में अपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क की शुरुआत की जा रही है. थानों में अब टाइप करने के बदले वॉइस-टू-टेक्स्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे बयान लेने में आसानी होगी और पुलिस का समय भी बचेगा. ऐसे ही वॉइस टेक्स्ट का इस्तेमाल मध्यप्रदेश के लगभग सभी थानों में किया जा रहा है. अब राजधानी रायपुर में भी इसकी शुरुवात की जा रही है.
पढ़ें:जगदलपुर: CRPF की नेक पहल, दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए NCDE की शुरुआत