छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश से मिलकर विवेक तन्खा ने की बिलासपुर हवाई सेवा पर चर्चा - राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

सीएम भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बीच बिलासपुर हवाई सेवा पर चर्चा हुई. सीएम ने भरोसा दिया है कि बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Vivek Tankha meets CM Bhupesh to discuss bilaspur air service
CM भूपेश से मिलकर विवेक तन्खा ने की बिलासपुर हवाई सेवा पर चर्चा

By

Published : Jan 7, 2021, 5:21 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने बिलासपुर से नई दिल्ली तक सीधी विमान सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा के दौरान फ्लाई बिग एयरलाईंस के मंडाविया ने बताया कि उनकी कम्पनी बिलासपुर से नई दिल्ली मार्ग पर एटीआर 600 विमान सेवा संचालित करने के लिए इच्छुक है. उनकी कम्पनी भविष्य में बिलासपुर से हैदराबाद, अहमदाबाद और जबलपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करना चाहती है. वर्तमान में उनकी कम्पनी के पास दो विमान हैं. 13 जनवरी को रायपुर से इंदौर तक फ्लाई बिग एयरलाईंस की हवाई सेवा शुरू होगी.

'कांग्रेस के गढ़' पर बीजपी की नजर, बस्तर जाएंगी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

इस अवसर पर फ्लाई बिग एयरलाईंस के सीएमडी संजय मंडाविया, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव और संदीप दुबे भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details