रायपुर:राजधानी में एसएसपी अजय यादव निर्देश पर शहर में विजुअल पुलिसिंग के तहत राजधानी पुलिस पैदल पेट्रोलिंग कर रही है. जिसका असर अब लोगों पर भी दिखने लगा है. लोग निर्धारित समय में दुकान खोल और बंद कर रहे हैं. इसके आलावा आम नागरिक भी निर्धारित समय का पालन करते हुए विजुअल पुलिसिंग बनाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.
राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायपुर पुलिस और नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले 477 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ चलानी कार्रवाई
लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर में वाहनों के आवागमन के साथ-साथ आम रोड पर नो-पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित कर रहे हैं, ऐसे वाहन चालकों पर भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नंबर-2 पर भारी माल वाहक वाहन चालकों द्वारा नो-पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.