छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में विजुअल पुलिसिंग अभियान, लोगों का मिल रहा है सहयोग - chhattisgarh news

राजधानी रायपुर में एसएसपी अजय यादव निर्देश पर पुलिस शहर में विजुअल पुलिसिंग कर रही है. इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर रही है. इसमें शहरवासियों की ओर से भी सहयोग मिल रहा है.

Visual policing campaign
विजुअल पुलिसिंग अभियान

By

Published : Jul 20, 2020, 2:12 PM IST

रायपुर:राजधानी में एसएसपी अजय यादव निर्देश पर शहर में विजुअल पुलिसिंग के तहत राजधानी पुलिस पैदल पेट्रोलिंग कर रही है. जिसका असर अब लोगों पर भी दिखने लगा है. लोग निर्धारित समय में दुकान खोल और बंद कर रहे हैं. इसके आलावा आम नागरिक भी निर्धारित समय का पालन करते हुए विजुअल पुलिसिंग बनाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

विजुअल पुलिसिंग अभियान

राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायपुर पुलिस और नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले 477 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.

नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ चलानी कार्रवाई
लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर में वाहनों के आवागमन के साथ-साथ आम रोड पर नो-पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित कर रहे हैं, ऐसे वाहन चालकों पर भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नंबर-2 पर भारी माल वाहक वाहन चालकों द्वारा नो-पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

जन जागरूकता अभियान
राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर पुलिस और स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यमराज और सेनापति द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क नहीं लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें:-रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, देखें कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित

ETV भारत की भी सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बिना मास्क के न घूमें और अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details