रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. शाम को 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है. मोदी की गारंटी के साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी और 5 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है. बजट सत्र 5 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होगी.
रायपुर में विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर हो सकती है चर्चा - cabinet meeting in Raipur
Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक आज शाम को होने वाली है. इस बैठक कई फैसलों पर मुहर लग सकती है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 10, 2024, 9:50 AM IST
बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी सार्वजनिक अवकाश की मांग की:आज होने वाली कैबिनेट बैठक में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही फरवरी में होने वाले राजिम मेला पर चर्चा संभव है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर धर्मस्व,संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है-"मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. 22 जनवरी को उनकी जन्मस्थली अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर का भव्य लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है जिसे लेकर पूरे दुनिया भर के सनातनी हिंदू धर्मावलंबी काफी खुश है. इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाएगी. इस हर्षोल्लास के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी स्कूल कॉलेज सहित सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ का जन जन रामोत्सव धूम धाम से मना सके." बैठक में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश देने पर भी चर्चा हो सकती है.
रायपुर में कार्यकर्ता सम्मान समारोह:छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद पार्टी सभी पांचों संभागों के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही है. अब तक चार संभागों बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित सभी मंत्रियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. रायपुर में बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में सीएम रायपुर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे.