रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से रविवार को रायपुर लौटे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसंबर को देने की बात कही. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त करने का वादा किया. वहीं, नक्सली घटनाओं को खत्म करने की बात सीएम ने कही.
किसानों को क्रिसमस गिफ्ट: मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, " छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त किया जाएगा. केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर प्रदेश का विकास करेगी. डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ का विकास होगा. विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी."इसके साथ ही किसानों को क्रिसमस पर दो साल का बोनस राज्य सरकार गिफ्ट में देगी. इस बारे में सीएम साय ने कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस दिन को हम सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस दिन दो साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे. करीब 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस मिलेगा.