छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान - vishnu deo sai

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं.

Vishnudev Sai becomes new state president of Chhattisgarh BJP
छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

By

Published : Jun 2, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 4:09 PM IST

रायपुर:पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे विक्रम उसेंडी की जगह लेंगे. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनके नाम का ऐलान किया है.

नियुक्ति पत्र
  • विष्णुदेव साय पहले भी ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा.
  • इससे पहले वे साल 2006, 2009 और 2013 में ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
  • वे 20 साल तक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे.
  • मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पद संभाला था.
  • विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का करीबी माना जाता है

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश की कमान किसी आदिवासी के हाथों में सौंपी जाएगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम हैं, वे भी आदिवासी हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details