रायपुर:प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अचानक ही छत्तीसगढ़ दौर पर आ गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश प्रभारी बिना किसी जानकारी के प्रदेश पहुंच गए. राज्य के वरिष्ठ नेताओं को भी पीएल पुनिया के दौरे के बारे में जानकारी नहीं थी. यहां तक की प्रोटोकॉल सचिव को भी कोई सूचना नहीं थी.
पुनिया शनिवार की शाम अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. उनके आने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल रही है, हालांकि उनको एयरपोर्ट पर लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे हुए थे. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
'कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों से गिर गई है'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी इस मामले को इस तरह से देखती है कि कांग्रेस हर मुद्दे पर फेल है. कांग्रेस सरकार को डेढ़ साल पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के लोग अब जान चुके हैं कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों से गिर गई है. किसी भी वादे में यह लोग सफल नहीं हुए.