छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों से गिर गई है' : विष्णुदेव साय - विष्णुदेव साय का बयान

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अचानक छत्तीसगढ़ आने के बाद निगम मंडलों पर फैसले की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

vishnudeo say latest statement
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

By

Published : Jun 21, 2020, 2:10 PM IST

रायपुर:प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अचानक ही छत्तीसगढ़ दौर पर आ गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश प्रभारी बिना किसी जानकारी के प्रदेश पहुंच गए. राज्य के वरिष्ठ नेताओं को भी पीएल पुनिया के दौरे के बारे में जानकारी नहीं थी. यहां तक की प्रोटोकॉल सचिव को भी कोई सूचना नहीं थी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज

पुनिया शनिवार की शाम अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. उनके आने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल रही है, हालांकि उनको एयरपोर्ट पर लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे हुए थे. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

'कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों से गिर गई है'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी इस मामले को इस तरह से देखती है कि कांग्रेस हर मुद्दे पर फेल है. कांग्रेस सरकार को डेढ़ साल पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के लोग अब जान चुके हैं कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों से गिर गई है. किसी भी वादे में यह लोग सफल नहीं हुए.

'कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है'

वहीं पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का इंटरनल मामला है, लेकिन कांग्रेस में जो दिख रहा है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

पढ़ें- बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया शराबखोरी का आरोप, शराबबंदी लागू करने की मांग

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अचानक दौरे से निगम मंडलों पर नियुक्तिों की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है और निगम-मंडल, आयोग और बोर्ड दावेदारों के बीच हड़कंप मच गया है. पुनिया ने PCC चीफ मोहन मरकाम के साथ निगम-मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों पर मंथन किया है. इसके साथ ही नामों को लेकर सीएम भूपेश बघेल से भी चर्चा की है. संभावना है कि रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details