रायपुर:विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में 9 मंत्री को शामिल किया जाएगा.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मुताबिक कल 9 मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण सारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन सभी 9 मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएंगे.
विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का शुक्रवार को होगा विस्तार, 9 मंत्री लेंगे शपथ
विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार 22 दिसंबर शुक्रवार को होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में विष्णु देव साय के 9 मंत्री पद और गोपनियता की शपथ लेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 10:42 PM IST
9 मंत्री लेंगे शपथ: शुक्रवार को विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार में 9 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलेगी. शपथ लेने वालो में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. पहली बार रायगढ़ से विधायक बने ओपी चौधरी को भी मंत्री बनाया जाएगा. अमित शाह ने खुद ओपी चौधरी को लेकर कहा था कि इनको विधानसभा जिताकर भेजिए हम इनको बड़ा आदमी बना देंगे.
जल्द होगा विभागों का बंटवारा:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि "बहुत जल्द विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में कैबिनेट में तीन सदस्य हैं जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दो डिप्टी सीएम पहले अरुण साव और दूसरे विजय शर्मा. सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने 13 दिसंबर को पद और गोपनियता की शपथ ली थी. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर बड़ी विजय दर्ज की थी. कांग्रेस ने जहां इस बार 75 पार का नारा दिया था लेकिन उसे महज 35 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.