रायपुर:प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को देखते हुए सड़क सुरक्षा और यातायात की समीक्षा करने शनिवार को एक वर्चुअल बैठक रखी गई. योजना एवं प्रबंध एडीजी आर.के.विज ने यातायात अधिकारियों के साथ सभी जिलों के एसपी की बैठक रखी. वर्चुअल बैठक में एडीजी ने सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त जगहों को चिन्हित करने, ब्लैक स्पॉट और सड़कों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. एडीजी ने अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.
वर्चुअल बैठक में यातायात अधिकारियों से उनके जिले में हो रहे हादसों की जानकारी ली. इन दुर्घटनाओं में घायल, गंभीर रूप से घायल और मौत के प्रतिशत की जानकारी ली. एडीजी ने बैठक में बताया कि 109 लोग ऐसे हैं, जिन्हें गुड सेमेरिटन का परिचय दिया है. गुड सेमेरिटन का परिचय देने वाले लोगों को पुलिस अफसरों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है.