रायपुर:पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल सभा की है. सभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव शामिल हुए. भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद हुई आगजनी, पथराव, महिलाओं से दुष्कर्म, हत्याओं और पलायन की घटनाओं को लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई ये घटनाएं उस नरसंहार और पलायन की त्रासदी की याद दिलाती है, जो विभाजन के समय पश्चिम में पंजाब और पूर्व में बंगाल के लोगों ने भोगी थी.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तुष्टिकरण का जो नारा चुनाव के दौरान वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था. चुनाव के बाद की हिंसा में उसका ही प्रकटीकरण हुआ. भूपेंद्र यादव 'देश के साथ एक संवाद' कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल धोखे की राजनीति में जी रहा है. ऐसे परिवेश में भाजपा वहां जनता की आवाज बनी और अपना राजनीतिक जनाधार बढ़ाकर टीएमसी-कम्युनिस्टों का मजबूत विकल्प बनकर उभरी है. बावजूद इसके कि वहां कांग्रेस-कम्युनिस्टों का वोट तृणमूल कांग्रस को अंदर-ही-अंदर ट्रांसफर हुआ.
भाजपा 13 करोड़ सदस्यों वाली सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी
छत्तीसगढ़ में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ पहले की गई एफआईआर के हाई कोर्ट से खारिज होने के बावजूद टूल किट मामले में अब तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ भी एफआईआर कराई गई है. कोरोना टीकाकरण के राजनीतिकरण के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को उन्होंने आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि आज भाजपा 13 करोड़ सदस्यों वाली सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. हम अन्य सभी राजनीतिक दलों से इसलिए अलग हैं कि बाकी दल अधिकारों के लिए लड़ते हैं और हम कर्तव्य निर्वहन के लिए जीतना चाहते हैं.