रायपुरःशहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है. क्रिकेट के धुरंधर अपना दमखम दिखा रहे हैं. 5 मार्च को खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे. एक बार फिर से सहवाग अपने पुराने अंदाज में नजर आए.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के साथ-साथ सहवाग के मजाकिया अंदाज को भी उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हुए हैं. इंडिया लीजेंड्स में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार जैसे खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचे हुए हैं. वीरेंद्र सहवाग यहां भी मस्ती करते हुए नजर आए. सहवाग ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो एक वीडियो शूट कर रहे हैं. वीडियो में सहवाग सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं.
WATCH: इरफान पठान ने रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए