छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः सहवाग ने मजाकिया अंदाज में सचिन और युवराज का वीडियो किया शेयर - युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने कारनामों से खूब चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही सहवाग एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ एक वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Virender Sehwag's funny style
वीरेंद्र सहवाग का मजाकिया अंदाज

By

Published : Mar 9, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 8:39 PM IST

रायपुरःशहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है. क्रिकेट के धुरंधर अपना दमखम दिखा रहे हैं. 5 मार्च को खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे. एक बार फिर से सहवाग अपने पुराने अंदाज में नजर आए.

वीरेंद्र सहवाग का मजाकिया अंदाज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के साथ-साथ सहवाग के मजाकिया अंदाज को भी उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हुए हैं. इंडिया लीजेंड्स में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार जैसे खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचे हुए हैं. वीरेंद्र सहवाग यहां भी मस्ती करते हुए नजर आए. सहवाग ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो एक वीडियो शूट कर रहे हैं. वीडियो में सहवाग सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं.

WATCH: इरफान पठान ने रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए

वीरेंद्र सहवाग का फनी मूड

वीरेंद्र सहवाग वीडियो शूट करते हुए सचिन तेंदुलकर को कह रहे हैं, देखिए यह भगवान हैं हमारे जो अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. सूइर्या लगा-लगा कर क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं पास में बैठे युवराज सिंह की तरफ सहवाग ने कैमरा किया और युवराज सिंह को इसपर प्रतिक्रिया देने को कहा. जिस पर युवराज ने जवाब दिया कि देख भाई तू शेर है, और वह बब्बर शेर बब्बर शेर ऐसे ही बाज नहीं आएंगे. सहवाग सचिन की तरफ गए और सचिन से प्रतिक्रिया देने को कहा. सहवाग ने सचिन से पूछा कि आज के मैच के लिए आप फिट हैं. जिसके बाद सचिन ने जवाब देते हुए कहा कि कोशिश तो यहीं है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details