रायपुर:राजधानी रायपुर में आपराधिक मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार की देर रात दो अज्ञात युवकों का बुजुर्ग से सिगरेट को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कहासुनी हुई. इस दौरान अज्ञात युवकों ने एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की लात घूसों से पिटाई कर दी. बुजुर्ग से मारपीट करने के बाद बाइक सवार दोनों अज्ञात युवक वहां से फरार हो गए थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रमेश यादव है. पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार करने के बाद उसका जुलूस निकाला है.
Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - Raipur Viral Video
राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात युवकों द्वारा बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात बाइक सवार दो अज्ञात युवकों का बुजुर्ग से सिगरेट को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग की लात घूसों से पिटाई कर दी. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
"गुरुवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास कुशालपुर ब्रिज के पास स्थित एक चाय दुकान में दो अज्ञात बाइक सवार पहुंचे. युवकों ने चाय दुकान चलाने वाले भुनेश्वर साहू की लात घूसों से पिटाई कर दी. अज्ञात आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित द्वारा थाना में सूचना दी गई. डीडी नगर थाना में दोनों अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है."- कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी, डीडी नगर थाना
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: बुजुर्ग चाय दुकानदार के साथ मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है, किस तरह एक अज्ञात युवक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वहीं आसलपास 4-5 लोगों भी मौजूद थे, जो बीच बचाव करने के बजाए खड़े होकर तमाशा देखने में मशगूल थे.