रायपुर : सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां फुटपंप से 13 महीने के बच्चे को सांसें दे रही (raipur viral video ) है. ये वीडियो रायपुर एम्स के बाहर गेट नंबर 1 के बाहर फुटपाथ का है. मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा से आया यह परिवार पिछले 5 महीने से एम्स के बाहर फुटपाथ पर इसी तरह जिंदगी बिता रहा है.13 महीने के हर्ष को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है. इसलिए उसकी मां फुट पंप से सांसें देती है,ताकि अपने जिगर के टुकड़े की जिंदगी बचा सके. (Viral video of baby breathing through footpump ) घटना का वीडियो सामने आने के बाद सीएम भूपेश ने परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. जिसके बाद तेरह महीने के हर्ष डेहरे को अब साईंस कॉलेज के पास के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु वार्ड में भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही जब-जब उसकी कीमोथेरेपी होगी, एम्स अस्पताल तक आने-जाने के लिए उसे वाहन की सुविधा भी दी जाएगी.
raipur viral video : फुट पंप से बच्चे को सांसें देने का वीडियो वायरल , मदद के लिए आगे आई भूपेश सरकार - Viral video of baby breathing through footpump
सोशल मीडिया में इन दिनों एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस बच्चे को उसकी मां पैरों के पंप के सहारे सांसें देकर जिंदा रख रही है. इस दृश्य को जिस किसी ने भी देखा उनका दिल पसीज गया. ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचा.जिसके बाद अब इस बीमार बच्चे की मदद के लिए मां को बड़ा सहारा मिला है. raipur viral video
सीएम भूपेश ने पहुंचाई मदद :सोशल मीडिया में वीडियो जारी होने के बाद सोमवार रात मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रायपुर कलेक्टर को परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि '' हर्ष का इलाज रायपुर एम्स में ही चल रहा है.अब दवाइयों का भी खर्च नहीं लगेगा. इसके साथ ही परिवार को रेड क्रॉस फंड सेवा से मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री का निर्देश है परिवार को हर संभव मदद की जाए. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी. (Bhupesh goverment came forward to help ) इसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को वहां भेजा. दोनों अधिकारियों ने हर्ष के पिता बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर भुरे को अवगत कराया. जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. कवर्धा के रहने वाले बालकराम डेहरे का तेरह महीने का बेटा हर्ष ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था. रायपुर के एम्स अस्पताल में उसका सफल आपरेशन हुआ है. अब उसकी कीमोथेरेपी चल रही है.आर्थिक तंगी के चलते हर्ष के माता पिता अस्पताल के पास ही चाय का ठेला लगाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं. वही हर्ष को रख कर समय समय पर उसका इलाज भी करा रहे थे.