रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, लेकिन कुछ जिलों में इन नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है.
अभनपुर के कुर्रा गांव से एसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग भारी संख्या में एक जगह जमा हुए हैं. अभनपुर जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में कई लोगों की भीड़ जुटी हुई है. वहां तकनीकी सहायक भी मौजूद हैं. लोग लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो में इंजीनियर राकेश सोनी की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क लगाए बैठे हुए हैं.
पढ़ें:कांकेर: ETV भारत की पड़ताल, बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां