रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए, लॉकडाउन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे नहीं समझ रहे और लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसा ही माहौल अभनपुर के गोबरा नवापारा में देखने को मिला, जहां सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग सब्जी खरीदने पहुंचे और सोशल मीडिया का उल्लंघन किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के साथ ही घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोग इसका पालन नहीं कर रहे. इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.