छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, बोलने पर भी नहीं माने लोग - अभनपुर में लॉकडाउन उल्लंघन

अभनपुर के गोबरा नवापारा में देखने को मिला, जहां सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग सब्जी खरीदने पहुंचे और सोशल मीडिया का उल्लंघन किया. नवापारा सब्जी मंडी में नगर पालिका प्रशासन माइक में बोलकर लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने कहती रही, लेकिन भीड़ जस की तस बनी रही.

abhanpur lockdown news
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Apr 23, 2020, 7:34 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए, लॉकडाउन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे नहीं समझ रहे और लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसा ही माहौल अभनपुर के गोबरा नवापारा में देखने को मिला, जहां सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग सब्जी खरीदने पहुंचे और सोशल मीडिया का उल्लंघन किया.

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के साथ ही घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोग इसका पालन नहीं कर रहे. इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

नहीं की गई कार्रवाई

नवापारा सब्जी मंडी में नगर पालिका प्रशासन माइक में बोलकर लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की बात कहता रहा, लेकिन भीड़ जस की तस बनी रही. किसी ने भी इस नियम का पालन नहीं किया. वहीं इस पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details