रायपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करने के लिए कड़े निर्देश दिए थे. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ शराब दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
ETV भारत ने राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में जाकर पड़ताल की और पाया कि शराब दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही शराब दुकान के संचालक भी किसी तरह की कड़ाई नहीं बरत रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नगर निगम अमला जोरों शोरों से बाजारों और शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर जुर्माने की कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं इसके विपरीत शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.