रायपुर:आरंग में शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. आरंग की एक गैस एजेंसी में लोग बिना किसी से दूरी बनाए पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे रहे. गैस एजेंसी ने किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.
इतना ही नहीं यहां लोगों के लिए सेनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं थी. यही हाल जब लोग गैस सिलेंडर लेने के लिए आते हैं, तब भी रहता है. प्रशासन के निर्देश के बाद भी गैस एजेंसी होम डिलीवरी करने में कोताही बरत रहा है.