रायपुर:प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए धारा 144 लगा दी गई है, इसी के साथ रायपुर में मंगलवार से कर्फ्यू जैसे हालात हैं, बावजूद इसके अभनपुर में नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है.
रायपुर: अभनपुर में धारा 144 का उल्लंघन, धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन - corona virus update news
एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ में धारा 144 लगा दी गई है, तो वहीं अभनपुर में नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध खनन किया जा रहा है.
अभनपुर में धारा 144 का उल्लंघन, धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
अभनपुर के ग्राम सुंदरकेरा में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है. खनन माफिया तोषण चंद्राकर राजस्व विभाग की अनुमति के बिना खनन करवा रहा है, जिसमें कई मजदूर लगे हैं.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन-प्रशासन कोरोना वायरस की जंग जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन निजी स्वार्थ के चक्कर में कुछ लोग कई जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं.