छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभनपुर में धारा 144 का उल्लंघन, स्वास्थ्य अमला उदासीन - अभनपुर में स्थिति सरकार की रणनीति के विपरीत

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में लगी धारा 144 के बाद भी अभनपुर में स्थिति उसके उलट नजर आई. स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित हाट बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई.

Violation of Section 144 in Abhanpur
अभनपुर में धारा 144 का उल्लंघन

By

Published : Mar 24, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 1:53 PM IST

रायपुर: एक ओर जहां सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने में लगी हुई है, तो वहीं कई लोग अभी भी कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अभनपुर में लोग धड़ल्ले से धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नजर आए.

अभनपुर में धारा 144 का उल्लंघन

लॉकडाउन के दौरान शहर में किराने की दुकानों के साथ अलग-अलग दुकानें बंद रहीं, लेकिन बस स्टैंड पर फलों की दुकानें खुली रहीं, जहां लोग धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगने वाले बाजार में सैकड़ों की संख्या में भीड़ देखी गई, जिससे साफ पता चलता है कि लोग अपनी सेहत को लेकर कितने गंभीर हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 मार्च से 31 मार्च तक धारा 144 लगाया हुआ है, ताकि इस नाजुक परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा सके, लेकिन अभनपुर में हालात सरकारी रणनीति के विपरीत देखने को मिले. वहीं लोग निश्चिंत होकर हाट बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभनपुर का स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस को लेकर कितना जागरूक है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details