रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में 6 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने दो महीने का राशन देने का निर्णय लिया है. राशन लेने के लिए दुकानों के बाहर हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानों के बाहर और अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दुकानों के सामने पुलिस बल भी नहीं है.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बढ़े किराना सामान के दाम, तेल ने निकाला 'तेल'
चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का लिया जायजा
ईटीवी भारत संवाददाता ने मंगलवार को रायपुर के चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का जायजा लिया. इस दौरान दुकान में कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक कोई पता नहीं था. कई लोग तो बिना मास्क के ही राशन लेने के लिए पहुंच गए थे. रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिनों में राजधानी में हालात और खतरनाक हो सकते हैं.