रायपुर: टूलकिट मामले में पूरे प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. भाजपा के धरने पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने इस मामले पर पुलिस में शिकायत भी की है. कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने रायपुर एसपी कार्यालय में जाकर रमन सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं को लिखित में शिकायत की है.
विनोद तिवारी ने रमन सिंह पर FIR करने की मांग की विनोद तिवारी ने अपने आवेदन में कहा है कि जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने की नीयत से रमन सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से सिविल लाइन थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा की. जिससे जांच को प्रभावित किया जा सके. उन्होंने कोरोना काल में थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा करने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है.
टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे रमन सिंह. पुलिस पूछताछ में ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार
प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि 15 साल सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को कोरोना काल के प्रोटाकॉल का ध्यान रखना चाहिए. अगर वे गलत नहीं हैं तो उन्हें कानून से भी नहीं डरना चाहिए. पूर्व सीएम को डर है इसलिए वे भीड़ लेकर पहुंच गए. राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, एनएसजी जैसे महत्वपूर्ण संस्था की सुरक्षा भी मिली है. ऐसे में रमन सिंह की भी जवाबदारी बनती है कि वे कानून का सम्मान करें.
'नियमों की दुहाई देने वाले खुद कर रहे उल्लंघन'
विनोद तिवारी ने इस भीड़ के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारी मशक्कत के बाद और सीएम भूपेश बघेल के प्रयासों से कोरोना पर काबू पाने की ओर राजधानी आगे बढ़ रहा है. ऐसे में यह भीड़ कोरोना काल में कितनी घातक हो सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, मुश्किलें खड़ी होती है तो यही लोग हैं जो प्रोटोकॉल कि दुहाई देते फिरते हैं. विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य लोगों पर FIR करने करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय यादव को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.