छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डॉ. विनीत जैन होंगे अम्बेडकर अस्पताल के नए अधीक्षक - Ambedkar Hospital

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है. उनके जगह डॉ विनीत जैन को नया अधीक्षक बनाया गया है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल

By

Published : Dec 20, 2019, 6:16 PM IST

रायपुर : प्रदेश के सबसे बड़े और व्यस्ततम अस्पताल माने जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें रेडियोथेरेपी विभाग बतौर संचालक सह प्राध्यापक पदस्थ किया गया है. उनकी जगह डॉ विनीत जैन को नया अधीकक्ष बनाया गया है. डॉ विनीत अस्थि रोग विभाग में प्राध्यापक हैं.

डॉ. विनीत जैन होंगे अम्बेडकर अस्पताल के नए अधिकक्ष

पढ़ें : देश में कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैंः अनुसुइया उइके

दरअसल, शासन ने आदेश जारी कर यह सूचना दी है कि डॉ. विवेक चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की माने तो लंबे समय से डॉक्टर विवेक चौधरी के खिलाफ कई शिकायतें आ रही थीं. उन शिकायतों के आधार पर जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते पहले आई, रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details