रायपुर: भगवान गणेश का स्थान सभी देवताओं में सर्वोपरि है. किसी भी काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा पहले की जाती है. माघ महीने के विनायक चतुर्थी को भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. इस बार गणेश जयंती के दिन बेहद खास संयोग बन रहा है. क्योंकि गणेश जयंती इस बार बुधवार को पड़ रही है. इस दिन गणपति की पूजा करके नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को खत्म किया जा सकता है.
विनायक चतुर्थी पूजा विधि : मान्यता के अनुसार चतुर्थी तिथि की पूजा दोपहर के समय करनी चाहिए. क्योंकि शाम के समय चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा को देखने से झूठा कलंक लगता है. इस दिन सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें और पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर पूजा शुरू करें. भगवान गणेश को पीले फूलों की माला अर्पित करने के बाद धूप दीप, नैवेद्य, अक्षत और दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद मिठाई या मोदक का भोग लगाएं. अंत में व्रत कथा पढ़कर गणेश जी की आरती करें.
Mangalwar Upay मंगलवार को इन टोटकों से हनुमान जी दूर करेंगे कष्ट