रायपुर/अभनपुर:कोलियारी गांव से लखना को जोड़ने वाला पुल पिछले 3 साल से टूटा हुआ है. इस पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या का कोई हल अब तक नहीं निकल पाया है. पुल के टूटने से ग्रामीणों को नवापारा जाने किए एक घंटा ज्यादा लगता है. ग्रामीणों ने शासन से इस पुल को जल्द बनाए जाने की गुहार लगाई है.
पुल टूटने से परेशान ग्रामीण पढ़ें-प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा मुरुम खनन, जिम्मेदार मौन
अभनपुर के पास कोलियारी गांव को लखना और नवापारा से जोड़ने वाला पुल पूरी तरह से टूट चुका है. इस पुल के टूटने से ग्रामीणों को हर दिन खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पुल को टूटे हुए 3 साल का समय हो चुका है. इसे बनवाने को लकेर जनप्रतिनिधि भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क नवापारा-चम्पारण जाती है. हर दिन लोग इस रास्ते से गुजरते हैं. बरसात के शुरू होते ही ये रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है. सड़क कच्ची होने की वजह से कीचड़ भर जाता है. ऐसे में रोज काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
एक घंटा अतिरिक्त लगता है समय
स्कूल बंद होने की वजह से इस समय बच्चों की परेशानी कम हो गई है, लेकिन खेतीहर किसान रोज इस कीचड़ भरे रास्ते को पार करने जाने के लिए मजबूर हैं. बरसात में पानी भर जाने की वजह से कोलियारी से नवागांव और नवपारा जाने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय लगता है. ग्रामीणों के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.