छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निको इस्पात के सामने ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

सांकरा के जायसवाल निको इस्पात कंपनी में हुए हादसे में घायल हुई महिला की मौत हो गई है. पिछले 2 सप्ताह से महिला का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. महिला की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है.

Villagers protest with dead body
निको इस्पात के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 18, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 1:26 PM IST

रायपुर/धरसींवा:सांकरा के जायसवाल निको इस्पात कंपनी के अंदर सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जायसवाल निको के सामने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के पदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने परिजनों से बातचीत की है.

निको इस्पात के सामने ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

2 सप्ताह पहले कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी अंजलि साहू (सिलतरा निवाली) ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसा कंपनी के अंदर हुआ था. महिला की मौत के बाद ग्रमीणों ने जायसवाल निको इस्पात प्लांट के बाहर अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया. परिजनों ने फैक्ट्री के गेट के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग की. तब जाकर कंपनी के प्रबंधक ने परिजनों से बात की.

पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा एक महिला श्रमिक की मौत, दो महिला घायल

नौकरी और पेंशन की मांग

प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 7 लाख 30 हजार रुपए मुआवजा देने की बात कही है, लेकिन परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन देने की भी मांग की है. निको प्रबंधन ने मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details