छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभनपुरः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह से ग्रामीणों को परेशानी - raipur news

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है, लेकिन ग्रामीण इस बात को नकार रहे हैं.

Villagers panic due to rumors of corona
कोरोना की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

By

Published : May 21, 2020, 1:09 PM IST

Updated : May 21, 2020, 2:42 PM IST

रायपुरः अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है. दरअसल यह दहशत एक न्यूज पेपर में छपे खबर की वजह से है. इस अफवाह की वजह से ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तामासिवनी के ग्रामीणों ने कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर को सिरे से नकार दिया है.

कोरोना की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

अफवाह के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर है, जो राजिम के ग्राम असूल से तामासिवनी आता था. उसकी बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग डॉक्टर के संपर्क में आए थे उन्हें सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात एक अफवाह है और न्यूज पेपर की गलती से फैली है.

अफवाह की वजह से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि अफवाह की वजह से उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आस-पास के गांव में जाने से लोगों उन्हें दैनिक जरूरत के सामान, सब्जी, पेट्रोल जैसी चीजें भी देने से इंकार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने खबर छापने वाले न्यूज पेपर पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं गांव के सरपंच हेमलाल जांगड़े ने भी कोरोना मरीज मिलने की बात को नकारा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने भी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने की पुष्टि की है. हेमालाल ने इस कठिन दौर में लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है.

Last Updated : May 21, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details