रायपुरः अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है. दरअसल यह दहशत एक न्यूज पेपर में छपे खबर की वजह से है. इस अफवाह की वजह से ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तामासिवनी के ग्रामीणों ने कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर को सिरे से नकार दिया है.
अफवाह के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर है, जो राजिम के ग्राम असूल से तामासिवनी आता था. उसकी बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग डॉक्टर के संपर्क में आए थे उन्हें सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात एक अफवाह है और न्यूज पेपर की गलती से फैली है.