गरियाबंद:सोमवार रात भीड़ पर गाड़ी चढ़ने के बाद मालगांव के लोगों के घायल होने और एक बच्चे की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्का जाम कर दिया. महिलाएं सड़क पर बैठ गई और नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया.
अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. दरअसल बीती रात दशहरा उत्सव कार्यक्रम के बाद लौट रहे ग्रामीणों पर एक कार घुस गई. जिससे मौके पर मौजूद एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. नेशनल हाईवे में हुए इस हादसे से मालगांव के ग्रामीण नाराज हो उठे और चक्काजाम कर दिया. महिलाएं स्वयं आगे होकर सड़क पर बैठ गईं. बीते 3 घंटे से चक्का जाम रहा.