रायपुर:अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया के पहली बार स्वतंत्र पंचायत बनने के बाद यहां के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मंगलवार को त्रिस्तरीय चुनाव के लिए वोट डाला और चुनाव में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
ग्राम डंगनिया को स्वतंत्र पंचायत बनने पर लोग गांव विकास में सरपंच से आशा रखते हैं. चुनाव के दौरान नए मतदातों में भी काफी उत्साहित नजर आया.