दंतेवाड़ा:उड़नदस्ता बचेली की टीम सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर टिकनपाल ग्राम में छापामार कार्रवाई करने पहुंची. टीम को देखकर ग्रामीण भड़क उठे और घेराबंदी कर वनकर्मियों की पिटाई करने लगे. खुद का बचाव करते वनकर्मी वहां से भाग निकले. इस मामले की जानकारी के बाद किरंदुल थाने से पुलिस टीम टिकनपाल ग्राम (illegal timber smuggling in dantewada) पहुंची. गांव से दो घायल कर्मचारियों को बचेली अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
दंतेवाड़ा में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम पर हमला, दो वनकर्मी घायल - दंतेवाड़ा में उड़नदस्ता
दंतेवाड़ा में उड़नदस्ता बचेली टीम पर टिकनपाल गांव के लोगों ने हमला (villagers attack on forest department team in dantewada) किया है. दो वनकर्मी घायल हुए हैं. किरंदुल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान: दंतेवाड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा
किरंदुल पुलिस कर रही मामले की जांच:डीएफओ संदीप बलगा का कहना है "कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर टिकनपाल ग्राम में सागौन लकड़ी का जखीरा होने की सूचना (illegal timber smuggling) मिली थी. जिसके बाद दंतेवाड़ा बचेली की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची थी. उसी वक्त ग्रामीणों ने टीम को चारों तरफ से घेर लिया और उनसे मारपीट की. जिसमें हमारे दो वन कर्मी घायल हुए हैं, उनका उपचार बचेली अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर किरंदुल थाने में एफआइआर भी की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है."