छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : ग्रामीणों ने लगाया ठगी का आरोप, सरपंच ने कहा- झूठ बोल रहे हैं सब - पैसा

बैहार के ग्रामीणों ने गांव की महिला सरपंच निर्मला साहू पर आरोप लगाया है उनका कहना है कि शौचालय और आवास बनवाने के नाम पर सरपंच ने उन्हें ठगा है.

ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया ठगी का आरोप

By

Published : Jul 11, 2019, 7:26 PM IST

रायपुर: राजधानी के ग्राम पंचायत बैहार के सरपंच द्वारा शौचालय और आवास बनवाने का प्रलोभन देकर ग्रामीणों से रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की भी बात कह रही है.

ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया ठगी का आरोप

बैहार के ग्रामीणों ने गांव की महिला सरपंच निर्मला साहू पर आरोप लगाया है कि शौचालय और आवास बनवाने के नाम पर सरपंच ने लोगों को ठगा है. शौचालय निर्माण में पूरा पैसा नहीं दिया गया है.

पांच से दस हजार रुपये लिया

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने मजदूरों से पांच से दस हजार रुपये लिया है, लेकिन न तो शौचालय बनवाए हैं और न ही आवास दिलवाया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल बीतने बाद भी जब आवास और शौचालय का निर्माण नहीं किया गया, तो हमें एहसास हुआ कि सरपंच ने हम लोगों को ठगा है.

सरपंच ने आरोप को गलत ठहराया

वहीं बैहार गांव की सरपंच निर्मला साहू ने इन आरोप को गलत ठहराया है. उनका कहना कि ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह बेबुनियाद है. ग्रामीण उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों ने जो आरोप सरपंच निर्मला साहू पर लगाया है, उसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details