आरंग/रायपुर:ग्राम पंचायत रसौटा में महिला सरपंच प्रमिला निषाद के पति चम्मन निषाद पर पंचायत के काम में हस्तक्षेप करने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सभी निर्णय सरपंच पति ही करता है. यही नहीं पंचायत प्रतिनिधियों के नाम पट्टिका सूची में सरपंच प्रतिनिधि चम्मन निषाद का नाम सरपंच के बाद है.
बता दें कि सरपंच पति चम्मन निषाद ग्राम पंचायत के किसी भी पद पर नहीं है. इसके बाद भी वे सरपंच-सचिव के साथ बैठक साझा करते है. आरोप है कि 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग और बंदरबांट किया गया है.
ग्राम पंचायत रसौटा में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के तहत गौठान कार्य फेस-2 प्रगति पर है. जहां देखा गया कि गौठान के मुख्य प्रवेश द्वार पर दोपहर 2:00 बजे के आसपास ताला लगा था. मवेशियों के चारा के लिए बहुत कम पैरा संग्रहित किया गया है.