छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माइंस प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन - विवाद

रायपुर में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भानुप्रतापपुर-दुर्ग मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी माइंस प्रबंधन पर ज्यादा काम और कम वेतन देने का आरोप लगा रहे हैं.

माइंस प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

By

Published : Jul 26, 2019, 3:21 PM IST

रायपुरः ग्रामीणों और माइंस प्रबंधन के बीच माइंस संचलान के समय और मजदूरी को लेकर विवाद चल रहा है. इसके कारण 18 जुलाई से माइंस का काम बंद है. ग्रामीणों का आरोप है माइंस प्रबंधन उनसे 24 घंटे काम कराना चाहता है, लेकिन मजदूरी बढ़ाने के लिए तैयार नही हैं.

माइंस प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

माइंस प्रबंधन की मनमर्जी का विरोध करते ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि यदि 24 घंटे मांइस का काम हुआ तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि माइंस प्रबंधन अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है और काम बंद कर दिया है. जिसके कारण 15 सौ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं. ग्रामीणों ने प्रंबधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज भानुप्रतापपुर-दुर्ग सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस बल
चक्काजाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिनके समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. हालांकि ग्रामीण अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details