रायपुर:छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से प्रदेश के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में भारी संख्या में रोजगार सहायक शामिल हुए. रोजगार सहायकों का कहना है कि राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मतदाता सूची निर्वाचन, गोधन न्याय, गौठान योजना जैसी सरकार की कई योजनाओं में उनसे काम लिया जाता है, लेकिन उनका वेतन बिल्कुल भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारित नहीं किया गया है, जिसके कारण सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. धरसींवा में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि रोजगार सहायक कई सालों से अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती और सहायक सचिव घोषित करने, नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर उदासीन बने हुए हैं.
पढ़ें:कांकेर: ग्राम रोजगार सहायक संघ ने किया धरना प्रदर्शन, पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा