Vikas Upadhyay Protest Against Rajesh Munat: मूणत के दूरबीन के जवाब में विकास का अनोखा प्रदर्शन, एंबुलेंस लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी - विकास उपाध्याय
Vikas Upadhyay Protest Against Rajesh Munat रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी नेता राजेश मूणत और कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय आमने-सामने हैं. दो दिन पहले राजेश मूणत कांग्रेस सरकार के कामों को खोजने दूरबीन लेकर निकले थे. जिसके जवाब में आज कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने भी अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे ही प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ रहा है. प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी दलों बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए एक दूसरे के खिलाफ प्रचार का नया नया तरीका अपना रहे हैं. बीते 3 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश मूणत दूरबीन लेकर विकास खोजने गलियों में निकले थे. जिसके जवाब में आज कांग्रेस नेता और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने भी अनोखा प्रदर्शन किया.
रायपुर की सड़कों पर विकास का अनोखा प्रदर्शन:रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित हमर अस्पताल के सामने विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता राजेश मूणत के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कांग्रेसी बीजेपी नेताओं के मुखौटे लगाकर स्ट्रे्चर में लेटे दिखे. जिनके आंखों का ऑपरेशन कराने अन्य प्रदर्शनकारी उन्हें एंबुलेंस से हमर अस्पताल ले जाते दिखे. इस दौरान विकास उपाध्याय ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए बीजेपी नेताओं के आंखों को कमजोर बता दिया.
"बीजेपी नेताओं की आंखें खराब है, विकास दिखता नहीं. इसीलिए छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार ने जितने विकास कार्य किये, उनमें से एक हमर अस्पताल है. वहां इनके आंखों का ऑपरेशन कराकर, उनको एक आंख से कल ये दूरबीन से देख रहे थे. अभी इनको छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में क्या विकास हुआ है, पश्चिम विधानसभा में क्या विकास हुआ है, इसको दिखाने के लिए हम लेकर जा रहे है." - विकास उपाध्याय, कांग्रेस विधायक, रायपुर पश्चिम
प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में किया शेयर: रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने इस सांकेतिक प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर साझा किीया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "दृष्टिदोष से ग्रसित भाजपा नेताओं को एम्बुलेंस में बैठा कर ....रायपुर शहर के विकास को दिखाया गया और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए "हमर अस्पताल" में उनकी आंखो का इलाज कराया गया."
आपको बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश मूणत पिकअप वाहन में सवार होकर रायपुर की गलियों में निकले थे. इस दौरान उन्होंने वाहन में बड़ा सा दूरबीन लगाया था. जिसे लेकर बीजेपी नेता शहर में विकास खोजने निकले थे. जिसके जवाब में आज विकास उपाध्याय ने भी अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.