छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुवाहाटी विधानसभा में विकास उपाध्याय ने कांग्रेसी विधायकों के साथ की बैठक, उप चुनाव बनाई रणनीति - vikas upadhyay holds meeting with congress mlas

गुवाहाटी पहुंचे असम प्रदेश प्रभारी विकास उपाध्याय ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होने पांच विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.

Vikas Upadhyay reached Guwahati
गुवाहाटी पहुंचे विकास उपाध्याय

By

Published : Aug 5, 2021, 7:56 PM IST

गुवाहाटी/रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम प्रदेश प्रभारी विकास उपाध्याय इस समय असम प्रवास पर हैं. वे गुवाहाटी में विधानसभा पहुंचे, जहां विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने विधानसभा में ही कांग्रेस विधायकों की बैठक ली.

इस बीच विकास अपर असम के तीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं, जहां उपचुनाव होने हैं. उनके साथ राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी साठे भी साथ हैं. असम प्रदेश प्रभारी विकास उपाध्याय ने कहा कि दल बदलकर ज्यादा समय तक कोई भी नेता, जनता का विश्वास नहीं जीत सकता. आपको पार्टी की इज्जत करना पहले सीखना चाहिए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय दिल्ली प्रवास के बाद अपने प्रभार वाले असम दौरे पर हैं. असम में हाल ही के दिनों सरकार गठन के बाद कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद, प्रदेश में कुल 5 विधानसभा में उप चुनाव होने हैं. जिसे लेकर विकास उपाध्याय का यह दौरा महत्वपूर्ण है. जिसमें से 3 विधानसभा अपर असम में ही हैं.

गुवाहाटी पहुंचे विकास उपाध्याय

पत्रकारों को 'अनपढ़' बोलने पर बृहस्पति सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन

इसी क्रम में वे विधानसभा पहुंचकर कांग्रेस विधायकों की बैठक ली. जहां कांग्रेस के CLP नेता समेत सभी विधायक मौजूद रहे. इसके साथ में प्रभारी सचिव पृथ्वी साठे भी मौजूद थे. विकास उपाध्याय ने कहा कि पार्टी बदलकर लंबे समय तक राजनीति करना संभव नहीं होता. ऐसे स्वार्थी तत्वों को लोकतंत्र माफ नहीं करेगी.

उन्होंने आगामी दिनों में कुल 5 विधानसभा में होने वाले उपचुनावों में सभी विधायकों से एकजुट हो कर जीत हासिल करने का संकल्प दिलाया है. उन्होंने इस बाक पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी विरोधी लोगों को जो दल बदलकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details