रायपुर:राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार 21 सितंबर की रात से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. एक सप्ताह के लिए लगने वाले इस लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने लोगों से आम जनता से इसे सफल बनाने की अपील की है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में माइक लेकर खुली गाड़ी में लोगों को जागरूक करने और उनसे अपील करने निकल पड़े. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.
विकास उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं. जिसे देखते हुए रायपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस विषय पर शासन-प्रशासन स्तर पर बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर से 28 सितंबर तक 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जाए. जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकेगा.